Valcano Ques and Human Body related Ques Asked in Exams

Question Asked in exam.,competitive exam quiz, Body parts related questions, Volcano related ques

 #Study-Material



 ज्वाला मुखी पर पूछे गए प्रश्न उत्तर।

🔲प्रश्न ➜ज्वालामुखी कितने प्रकार के होते हैं ?
✅उत्तर➜उदगार अवधि के अनुसार ज्वालामुखी तीन प्रकार के होते हैं- .
➡A) सक्रिय ज्वालामुखी
➡B) प्रसुप्त ज्वालामुखी
➡C) मृत या शांत ज्वालामुखी ।

🔲प्रश्न➜सक्रिय ज्वालामुखी से क्या तात्पर्य है ?
✅उत्तर➜वह ज्वालामुखी जिसके मुख से हमेशा धूल, धुआं, वाष्प, गैस, राख लावा इत्यादि पदार्थ बाहर निकलते रहते हैं ।

🔲प्रश्न➜प्रसुप्त ज्वालामुखी से क्या तात्पर्य है ?
✅उत्तर➜वह ज्वालामुखी जिसका लंबे समय से उद्गार नहीं हुआ है लेकिन कभी भी यह सक्रिय हो सकता है । .

🔲प्रश्न➜किन पर्वतीय क्षेत्रों में अधिकांश सक्रिय ज्वालामुखी पाए जाते हैं ?
✅उत्तर➜नवीन मोड़दार पर्वतीय क्षेत्र

🔲प्रश्न ➜मृत या शांत ज्वालामुखी से क्या तात्पर्य है ?
✅उत्तर ➜ऐसे ज्वालामुखी जिसमें ऐतिहासिक काल में कोई उद्गार नहीं हुआ है और न ही दोबारा सक्रिय होने की संभावना होती है।

🔲प्रश्न ➜ओजस डेल सालाडो कहां स्थित है ?
✅उत्तर ➜एंडीज पर्वतमाला में(अर्जेंटीना-चीली देश की सीमा पर)

🔲प्रश्न➜एयर बस ज्वालामुखी कहां स्थित है ?
✅उत्तर ➜आंटार्कटिका महाद्वीप

🔲प्रश्न ➜सक्रिय ज्वालामुखी बैरन द्वीप किस स्थान पर है ?
✅उत्तर ➜अंडमान-निकोबार

🔲प्रश्न ➜कौन-से महाद्वीप में एक भी ज्वालामुखी नहीं है ?
✅उत्तर ➜ऑस्ट्रेलिया .

🔲प्रश्न ➜विश्व का सबसे ऊंचा ज्वालामुखी पर्वत कौन-सा है ?
✅उत्तर ➜कोटोपैक्सी (इक्वेडोर)

🔲प्रश्न➜एल मिस्टी ज्वालामुखी कहां है ?
✅उत्तर ➜पेरू

🔲प्रश्न➜विश्व का सर्वाधिक सक्रिय ज्वालामुखी वाला देश कौन सा है ?
✅उत्तर ➜फिलीपाइन द्वीप समूह

🔲प्रश्न ➜पेले के बाल’ का संबंध किससे है ?
✅उत्तर➜हवाई तुल्य ज्वालामुखी से ।

🔲प्रश्न➜धरती के नीचे ज्वालामुखी के तरल पदार्थ को क्या कहते हैं ?
✅उत्तर ➜मैग्मा .

🔲प्रश्न➜गेसर का संबंध किससे है ?
✅उत्तर➜गेसर गर्म जलस्त्रोत होते हैं जिसका संबंध ज्वालामुखी क्रिया से है ।

🔲प्रश्न➜घुंआरे क्या है ?
✅उत्तर ➜वह छिद्र जिसके सहारे गैस तथा वाष्प निकला करती हैं।

🔲प्रश्न➜सोल्फतारा का क्या मतलब है ?
✅उत्तर ➜ऐसे घुंआरे जिनसे अधिक मात्रा में गंधक का धुंआ निकलता है ।

🔲प्रश्न ➜विश्व का सर्वाधिक सक्रिय ज्वालामुखी कौन-सा है ?
✅उत्तर ➜हवाई द्वीप का किलायू

🔲प्रश्न ➜अलास्का की ‘दस सहस्त्र धूम्र घाटी’ का संबंध किससे है ?
✅उत्तर ➜धुंआरों से ।

🔲प्रश्न ➜. कैल्डेरा किसे कहा जाता है ?
✅उत्तर ➜पुराने ज्वालामुखी के ऊपरी सिरे पर बने क्रेटर को ।

🔲प्रश्न ➜किन महादेशों के तटीय भागों में सबसे अधिक सक्रिय ज्वालामुखी पाये जाते हैं ?
✅उत्तर ➜अमेरिका और एशिया

🔲प्रश्न ➜जापान का आसो का संबंध किससे है ?
✅उत्तर ➜कॉल्डेरा

🔲प्रश्न➜ज्वालामुखी में जलवाष्प की मात्रा कितनी होती है ?
✅उत्तर ➜80-90 प्रतिशत

🔲प्रश्न ➜विश्व का सबसे ऊंचाई पर स्थित सक्रिय ज्वालामुखी कौन-सा है ?
✅उत्तर➜ओजस डेल सालाडो

🔲प्रश्न➜फोसा मैग्ना क्या है ?
✅उत्तर➜जापान में ज्वालामुखी पर्वतों की श्रृखंला

🔲प्रश्न➜सिंडर किसे कहते हैं ?
✅उत्तर➜हवा में उड़ा हुआ लावा जब ठंडा होकर छोटे ठोस टुकड़ों में बदल जाता है तो उसे सिंडर कहते हैं ।

🔲प्रश्न ➜संसार में सबसे ऊंचाई पर स्थित शांत ज्वालामुखी कौन-सा है ?
✅उत्तर➜एकांकागुआ (एंडीज पर्वतमाला)

🔲प्रश्न ➜कॉल्डेरा का अर्थ क्या है ?
✅उत्तर➜इसका निर्माण क्रेटर के धंसाव या ज्वालामुखी के विस्फोटक उद्भेदन से होता है।

🔲प्रश्न ➜सक्रिय ज्वालामुखी अधिकांश कहां पाया जाता है ?
✅उत्तर➜प्रशांत महासागर के तटीय भाग में । .

🔲प्रश्न ➜ किस ज्वालामुखी की आकृति गोभी के फूल जैसी होती है ?
✅उत्तर ➜वल्केनियन

🔲प्रश्न➜प्रकृति का सुरक्षा वाल्व किसे कहा जाता है ?
✅उत्तर ➜ज्वालामुखी

🔲प्रश्न➜धरती के ऊपर आने के बाद ज्वालामुखी तरल पदार्थ को क्या कहते हैं ?
🔳उत्तर➜लावा .

🔲प्रश्न ➜वर्तमान में सक्रिय ज्वालामुखी की संख्या कितनी है ?
✅उत्तर ➜500 से ज्यादा

🔲प्रश्न ➜अंडमान-निकोबर का नारकोडम्म द्वीप कौन सा ज्वालामुखी है ?
✅उत्तर➜प्रसुप्त ज्वालामुखी

🔲प्रश्न ➜अग्निवलय किसे कहते हैं ?
✅उत्तर ➜प्रशांत के परिमेखला को ।

🔲प्रश्न➜ ज्वालामुखी से निकलने वाले ठोस चट्टानों के टुकड़ों को क्या कहते हैं ?
✅उत्तर➜पायरोक्लास्ट

मानव शरीर से जुडें महत्वपूर्ण प्रश्नोत्तर


🍎 लाल रक्त कण [Red Blood Cells] का निर्माण होता है ??
🍏 अस्थिमज्जा में

🍎 लाल रक्त कण का जीवन काल ?
🍏 120 दिन

🍎 श्वेत रक्त कण [White Blood Cell] का जीवन काल ?
🍏 1 से 4 दिन

🍎 श्वेत रक्त कण [White Blood Cell] को कहा जाता है ?
🍏 ल्यूकोसाइट Leukocytes

🍎 लाल रक्त कण [Red Blood Cells] को कहा जाता है ?
🍏 एरिथ्रोसाइट Erythrocytes

🍎 शरीर का ताप नियंत्रक होता है ?
🍏 हाइपोथैलमस ग्रंथि Hypothalamus Gland

🍎 मनुष्य [Human] की सर्वदाता रक्त समूह (Universal Donor) ?
🍏 O

🍎 मनुष्य की सर्वग्राही रक्त समूह (Universal Receptor) ?
🍏 AB

🍎 रक्तचाप [Blood Pressure] मापने की यंत्र को कहा जाता है ?
🍏 स्फिग्मोमैनोमीटर Sphygmomanometer

🍎 ‘ब्लड बैंक [Blood Bank] ‘ कहलाता है ?
🍏 प्लीहा (Spleen)

🍎 भोजन का पाचन प्रारंभ होता है ?
🍏 मुख से

🍎 पचे हुए भोजन का अवशोषण होता है ?
🍏 छोटी आँत Small Intestine में

🍎 पित (Bile) स्त्रावित होता है ?
🍏 यकृत Liver द्वारा

🍎 विटामिन ‘ए‘ [Vitamin 'A'] संचित होता है ?
🍏 यकृत में

🍎 शरीर की सबसे बड़ी ग्रंथि [Largest Gland] ?
🍏 यकृत (लीवर)

🍎 सबसे छोटी ग्रंथि [Small Gland] (मास्टर ग्रंथि) ?
🍏 पिट्यूटरी

🍎 मनुष्य में पसलियाँ [Ribs] की संख्या होती है ?
🍏 12 जोड़ी

🍎 शरीर में हड्डियों [Bones] की कुल संख्या है ?
🍏 206

🍎 शरीर में मांसपेशियों [Muscles] की कुल संख्या ?
🍏 639

🍎 लार [Saliva] में पाया जाने वाला एन्जाइम [Enzyme] होता है ?
🍏 टायलिन Taylin

🍎 लिंग निर्धारण कहां से होता है ?
🍏 पुरूष क्रोमोसोम Men Chromosomes पर

🍎 मनुष्य का हृदय [Human Heart] होता है ?
🍏 चार कोष्ठीय

🍎 शरीर में गुणसूत्रों (Chromosomes) की संख्या पाई जाती है ?
🍏 46

🍎 शरीर का सबसे बड़ा अंग [Largest Organ] ?
🍏 त्वचा

🍎 शरीर की सबसे बड़ी कोशिका ?
🍏 तंत्रिका तंत्र

🍎 शरीर में अमीनों अम्ल [Amino Acids] की संख्या ?
🍏 22

🍎 शरीर में प्रतिदिन मूत्र [Urine] बनता है ?
🍏 1.5 लीटर

🍎 मूत्र दुर्गंध देता है, क्योंकि ?
🍏 यूरिया Urea के कारण

🍎 मानव मूत्र (अम्लीय) का PH मान है ?
🍏 6

🍎 शरीर का सामान्य तापमान होता है ?
🍏 98.6 डिग्री फेरेनहाइट 'या' 37 डिग्री सेल्सियस 'या' 310 केल्विन

🍎 मानव शरीर में टीबिया [Tibia] नामक हड्डी पायी जाती है ?
🍏 पैरों में

🍎 दाँतों और हड्डियों की संरचना के लिये आवश्यक तत्व है ?
🍏 कैल्सियम एवं फाॅस्फोरस

🍎 रूधिर को थक्का जमने [Blood Clot] में सहायक होता है ?
🍏 प्लेटलेट्स Platelets

🍎 मस्तिष्क तथा सिर के अध्ययन से संबंधित है ?
🍏 फ्रेनोलाॅजी Phrenology

🍎 श्वसन के दौरान सर्वाधिक मात्रा में ली गई गैस होती है ?
🍏 नाइट्रोजन

🍎 जीवित जीवाश्म [Abundant Gas] कौन होता है ?
🍏 साइकस

🍎 मीनीमाता रोग किसके कारण होता है ?
🍏 जल में मरकरी के प्रदूषण से

🍎 मानव त्वचा [Human Skin] का अध्ययन करने वाली विज्ञान क्या कहलाती है ?
🍏 डर्मेटोलाॅजी Dermatologist

🍎 कीड़ों के अध्ययन करने वाली विज्ञान को कहा जाता है ?
🍏 एण्टोमोलाॅजी Entomology


🍎 पित्त [Bile] किस अंग के द्वारा पैदा किया जाता है ?
🍏 यकृत Liver

🍎 मानव शरीर में रूधिर बैंक [Blood Bank] का कार्य कौन करता है ?
🍏 तिल्ली Spleen

🍎 शरीर में हीमोग्लोबिन [Hemoglobin] का कार्य होता है ?
🍏 आॅक्सीजन का परिवहन

🍎 हीमोग्लोबिन [Hemoglobin] में क्या होता है ?
🍏 लोहा

🍎 मानव शरीर में खून किसके उपस्थित के कारण नहीं जमता है ?
🍏 हिपेरिन Hiperin

🍎 रूधिर के प्लाज्मा में किसके द्वारा एण्टीबाॅडी निर्मित होती है ?
🍏 लिम्फोसाइट Lymphocytes

🍎 लाल रक्त कणिकाओं [RBC] का श्मसान कहा जाता है ?
🍏 प्लीहा को

🍎 क्रेब्स चक्र [Krebs Cycle] में किसका संश्लेषण होता है ?
🍏 पाइरूविक अम्ल Pyruvic Acid

🍎 मानव शरीर में यूरिया का निर्माण कहाँ होता है ?
🍏 यकृत

🍎 रक्त की अशुद्धियाँ किस अंग में जाकर छनती है ?
🍏 वृक्कों में

🍎 श्वसन की क्रिया कहाँ सम्पन्न होती है ?
🍏 माइट्रोकाॅण्ड्रिया Mitochondrial

━━━━━━━━━━━━━━━━━

Labels:

Post a Comment

[blogger]

Technical Nivashi

By Gopal Yadav

Contact Form

Name

Email *

Message *

Powered by Blogger.
Javascript DisablePlease Enable Javascript To See All Widget